बीजापुर, 25 मई . जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के तहत आज रविवार काे विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व देखभाल उपलब्ध कराना एवं मातृ-शिशु मृत्यु दर में प्रभावी कमी सुनिश्चित करना है .
अभियान के दौरान कुल 125 गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें से 47 महिलाओं को उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) श्रेणी में चिन्हित किया गया है. इन मामलों में प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा विशेष परामर्श एवं आवश्यक उपचार प्रदान किया गया ताकि मातृत्व संबंधी जटिलताओं को समय रहते रोका जा सके. इसके अतिरिक्त, 80 महिलाओं का अल्ट्रासाउंड परीक्षण भी किया गया, जिसने गर्भावस्था के दौरान उत्पन्न संभावित जटिलताओं की पहचान की गई. छत्तीसगढ़ सरकार मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं व्यापक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि प्रत्येक महिला, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में रहती हो, सुरक्षित मातृत्व का अधिकार प्राप्त कर सके .
इस अभियान की सफलता में बीजापुर कलेक्टी संबित मिश्रा का नेतृत्व रहा, जिन्होंने प्रशासनिक समन्वय सुनिश्चित किया . जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार ने अभियान के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता में सहायता प्रदान की . मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीआर. पुजारी के निर्देशन में स्वास्थ्य जांच के सभी पहलुओं को कुशलता से प्रबंधित किया गया, जबकि डॉ. रत्ना ठाकुर, सिविल सर्जन ने चिकित्सा दल का मार्गदर्शन करते हुए गर्भवती महिलाओं को व्यक्तिगत परामर्श और उपचार प्रदान किया . इसके अतिरिक्त डॉ. आदित्य साहू, स्त्री रोग विशेषज्ञ ने मातृत्व संबंधी जटिलताओं के प्रबंधन में महत्वपूर्ण सलाह एवं चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया. डॉ. देवेन्द्र मोरला, रेडियोलॉजिस्ट ने अल्ट्रासाउंड परीक्षण को निष्पादित किया . इस अभियान को सफल बनाने में अस्पताल के समस्त स्टाफ का भी सहयोग रहा, जिन्होंने अपने समर्पण और कड़ी मेहनत से मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी ढंग से उपलब्ध कराया. जिला चिकित्सालय का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीआर. पुजारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक वरुण साहू, और सुश्री मानसी ताटपल्ली (डीपीएचएनओ) द्वारा किया गया.
—————
/ राकेश पांडे
You may also like
गांवों को विकसित किए बिना पूर्ण नहीं हो सकता विकसित भारत का सपनाः शिवराज
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और हरियाणा में जिला प्रमुखों के चयन के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की
गोंडा: आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने जिला अध्यक्ष अमर किशोर से मांगा स्पष्टीकरण
असम में श्रीभूमि पुलिस की फिर एक और बड़ी कामयाबी, दो करोड़ की हेरोइन जब्त
कोविड के नए वेरिएंट पर झारखंड अलर्ट पर, सरकार पूरी तरह तैयार: मंत्री