रांची, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइकेट्री एंड एलाइड साइंसेज (रिनपास) अपने स्थापना के 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है। इस अवसर पर आगामी 4 सितंबर को कांके स्थित रिनपास परिसर में शताब्दी समारोह का भव्य आयोजन होगा। समारोह में देश-विदेश से मानसिक स्वास्थ्य और मनोचिकित्सा के क्षेत्र के नामचीन विशेषज्ञ एवं डॉक्टर शामिल होंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया।
मंत्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि इस समारोह के दौरान मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने और मरीजों के लिए नई पहल की रूपरेखा प्रस्तुत की जाएगी।
डॉ. अंसारी ने कहा कि रिनपास का शताब्दी वर्ष केवल संस्थान की उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह झारखंड और पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री की उपस्थिति से इस आयोजन की गरिमा और बढ़ेगी।
उन्होंने बताया कि रिनपास की स्थापना लगभग एक सदी पहले हुई थी और यह आज देश के चुनिंदा मानसिक स्वास्थ्य संस्थानों में अपनी विशेष पहचान बना चुका है।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
नागपुर की सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में भीषण विस्फोट; 1 मजदूर की मौत, 16 घायल
`द बंगाल फाइल्स' पश्चिम बंगाल में नहीं हो पा रही रिलीज, निर्माता ने राष्ट्रपति से लगाई गुहार
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बी आर गवई आज से दो दिनों की नेपाल यात्रा पर
सांसद प्रदीप कुमार सिंह समर्थकों के साथ बिहार बंद को लेकर किया प्रदर्शन,दुकानों को कराया गया बंद
बडगाम के शालिना में हुई दरार के बाद एहतियात के तौर पर सात इलाकों के निवासियों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का प्रशासन ने किया आग्रह