Next Story
Newszop

मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज ग्वालियर और भिण्ड जिले के प्रवास पर रहेंगे

Send Push

ग्वालियर, 23 मई . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (शुक्रवार को) ग्वालियर और भिण्ड जिले के प्रवास पर रहेंगे. वे यहां विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे और लहार विधानसभा क्षेत्र को 117 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे. इसमें सड़क, बिजली, जलप्रदाय, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं.

जनसम्पर्क अधिकारी हितेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 2.40 बजे वायुमार्ग द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल ग्वालियर आएंगे. वे ग्वालियर विमानतल से हैलीकॉप्टर द्वारा लहार जिला भिण्ड के लिये रवाना होंगे और वहाँ पर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद हैलीकॉप्टर द्वारा वापस सायंकाल लगभग 6.10 बजे ग्वालियर विमानतल पहुँचेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव यहाँ से सड़क मार्ग द्वारा रवाना होकर इंपीरियल गोल्फ रिसोर्ट पहुँचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री सायंकाल 7.30 बजे वापस ग्वालियर विमानतल पहुँचेंगे और यहाँ से थोड़ी देर बाद विमान द्वारा नईदिल्ली के लिये प्रस्त्थान करेंगे.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now