शाजिया इकबाल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धड़क-2’ का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। यह फिल्म खास इसलिए भी है, क्योंकि इसमें पहली बार तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की नई जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी, जो दर्शकों के लिए एक ताज़ा अनुभव होगा। हाल ही में मेकर्स ने ‘धड़क-2’ का एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें तृप्ति और सिद्धांत की केमिस्ट्री बेहद प्रभावशाली नजर आ रही है। अब फैंस की नजरें ट्रेलर रिलीज डेट पर टिकी हैं।
‘धड़क-2’ का ट्रेलर 11 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है, जबकि फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, दो दिल, एक धड़क। पोस्टर में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की केमिस्ट्री ने दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है।
करण जौहर द्वारा निर्मित यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई ‘धड़क’ का सीक्वल है, जिसके जरिए जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। पहली ‘धड़क’ ने बॉक्स ऑफिस पर 110.11 करोड़ रुपये की कमाई कर शानदार प्रदर्शन किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘धड़क-2’ उस कमाई को कैसे आगे बढ़ाती है।
—————–
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
बाघ ने किया भैंस का शिकार, खींचते-खींचते दिखा परेशान; अंत में दिखाया असली 'ताकत'
नोएडा में उमस से परेशान लोगों के लिए राहत वाली बारिश, एनसीआर में मौसम हुआ कूल-कूल
Happy Guru Purnima 2025 Shayari: गुरु पूर्णिमा के मौके पर भेजें ये भावपूर्ण शायरियां
ओहो इतनी खराब इमेज! सीमेंट वाले खरीदने आए पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस, और कितनी कराएगा बेइज्जती?
एचईसी में सफल रही देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल : भवन सिंह