– नगरीय प्रशासन आयुक्त ने बेहतर समन्वय के दिये निर्देश
भोपाल, 25 जून (Udaipur Kiran) । भोपाल शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं सड़क सुरक्षा को लेकर बुधवार को नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त संकेत भोंडवे की अध्यक्षता में पालिका भवन में बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं जैसे गृह, लोक निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण, मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, स्मार्ट सिटी, नगर निगम भोपाल, कलेक्टर कार्यालय भोपाल, मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन और स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (SPA) के प्रतिनिधि मौजूद थे।
बैठक में नगरीय प्रशासन आयुक्त ने भोपाल शहर में विभिन्न सड़क निर्माण एजेंसियों द्वारा बनायी जा रही सड़कों की संरचना एवं संकेतकों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने एजेंसियों के प्रतिनिधियों से कहा कि राजधानी भोपाल की सड़कें सुरक्षा मानकों के अनुरूप होना चाहिये। उन्होंने इण्डियन रोड कांग्रेस के दिशा-निर्देश के अनुसार संकेत एवं मॉर्किंग अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिये।
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये समन्वय जरूरी
नगरीय प्रशासन आयुक्त भोंडवे ने एजेंसियों को निर्देशित किया कि वे अपने अधिकार क्षेत्र की सड़कों पर यूनिफार्म स्टेण्डर्ड का पालन करें और नियमित रूप से रख-रखाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। बैठक में सड़क निर्माण से जुड़े अभियंताओं, विशेषज्ञों और सलाहकारों को इंस्टीट्यूट ऑफ हाईवे इंजीनियर्स से प्रशिक्षण प्राप्त करने की सिफारिश की गयी। बैठक में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और विज़न-2047 के अनुरूप ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम तैयार करने के संबंध में भी सुझाव दिये गये।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
AUS vs WI: जोश इंग्लिस और कैमरुन ग्रीन के तूफान में उड़ी वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता दूसरा टी20 मैच
मुस्लिम महिलाओं का हलाला कितनी मजबूर होती हैं वो महिलाएं जिन्हें दोबारा निकाह से पहले पराए मर्द की झेलनी पड़ती है हमबिस्तरीˏ
संसद के मानसून सत्र का तीसरा दिन आज, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का समय 9 घंटे बढ़ा
इन ट्रिक्स से करें पता की आपके नारियल में कितना पानी है और कितनी मलाई?ˏ
23 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से