– 30 हजार रूपये का स्पाट फाइन
इंदौर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा अमानक एवं शासन द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथिन कैरी बैग के उपयोग, विक्रय एवं भंडारण के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया के निर्देशन में झोन 20, वार्ड 08 अंतर्गत जिंसी चौराहा स्थित एक रद्दी व्यापारी की दुकान पर छापामार कार्रवाई की गई।
स्वास्थ्य अधिकारी गौतम भाटिया, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अनिल सिरसिया एवं सहायक विवेक यादव की टीम ने आनंद ट्रेडर्स पर दबिश दी। निरीक्षण के दौरान दुकान पर शासन द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित पॉलिथिन कैरी बैग का भारी भंडार पाया गया। टीम ने मौके से 150 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथिन जप्त करते हुए, दुकान संचालक पर 30 हजार रुपये का स्पॉट फाइन लगाया।
इस दौरान आम नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील की गई है कि वे शासन के आदेशानुसार प्रतिबंधित पॉलिथिन कैरी बैग का उपयोग, विक्रय एवं भंडारण न करें। उल्लंघन पाए जाने पर जुर्माने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
निकाह से पहले ससुर ने बहू काˈ देखा कुछ ऐसा की फटी रह गई आखें, कहानी पढ़कर दहल जाएगा दिल
WAR 2: ऋतिक और जूनियर एनटीआर की फिल्म वार 2 का रन टाइम हुआ कम, अब इतने कम मिनट की होगी फिल्म
ये है दुनिया का एकमात्र मुस्लिम बहुलˈ देश जहां हर घर में पढ़ी जाती है रामायण! नाम सुनकर चौंक जाओगे
नौकरी पर रखे जाते हैं चोर, सैलरी महीने की 25000; देशभर में देते 'सेवा'!
मथुरा पुलिस ने 'रट्टी' गैंग का किया पर्दाफाश, मुठभेड़ के बाद चार सदस्य गिरफ्तार