Next Story
Newszop

जबलपुर : हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर के बाद हंगामा

Send Push

जबलपुर, 5 अप्रैल . रांझी थाने में आज हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और यह इसलिए हुआ कि पुलिस ने करीब आधा दर्जन विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर शुक्रवार की रात एफआईआर दर्ज कर ली थी. शनिवार जब पुलिस ने उक्त मामले में गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए तो हंगामा खड़ा हो गया.

दरअसल, गत 31 मार्च को रांझी थाना परिसर में ईसाई धर्मगुरुओं के साथ हुई अभद्रता के मामले में दूसरे पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज किया, जिसमें कुछ महिला कार्यकर्ता भी शामिल हैं. रांझी थाना पहुंचे कार्यकर्ता एफआईआर का विरोध कर रहे थे. वहीं एक महिला कार्यकर्ता ने तो ईसाई धर्मगुरुओं के खिलाफ अपनी शिकायत पुलिस को दी है. कुछ देर तो थाना कैंपस में ही कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे, लेकिन जब बात बनती नजर नहीं आयी तो वे रांझी मुख्य मार्ग पर आकर रास्ते बंद करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी.

उल्लेखनीय है कि 31 मार्च को मंडला से आए कुछ लोगों को लेकर विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ता रांझी थाना पहुंचे थे. उनका आरोप था कि उक्त ग्रामीणों को धर्मांतरण के लिए जबलपुर लाया गया था. इसी घटनाक्रम के कुछ घंटों बाद ईसाई समाज के धर्मगुरु रांझी थाना पहुंचे थे. जिन्हें थाने में देख हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता उनका विरोध करने लगे. अगले दिन मतलब एक अप्रैल को यह बात सामने आई कि थाने पहुंचे धर्म गुरुओं के साथ अभद्रता की गई थी. इस बात की शिकायत लेकर ईसाई समुदाय के लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने सबूत के तौर पर सोशल मीडिया में वायरल वीडियो भी पेश किए थे. उन्होंने मांग की थी कि रांझी थाना कैंपस में मारपीट करने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाए. जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली.

—————

/ विलोक पाठक

Loving Newspoint? Download the app now