पन्ना, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र स्थित बृहस्पति कुंड जलप्रपात में डूबे तीन युवकों के शव एसडीईआरएफ टीम ने दो दिन की मशक्कत के बाद मंगलवार सुबह बरामद कर लिए हैं। रविवार को पिकनिक मनाने पहुंचे ये युवक नहाते वक्त गहरे पानी में डूब गए थे। सोमवार को एक युवक का शव बरामद हुआ था, जबकि बाकी दो शव मंगलवार सुबह रेस्क्यू टीम को मिले।
हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान अभिषेक ढीमर (निवासी जिगदहा, पन्ना), कृष्णा शर्मा और त्वरित चौधरी (दोनों निवासी बरहुत नगर, सतना) के रूप में हुई है। तीनों युवक रविवार काे अपने अन्य दोस्तों के साथ बृहस्पति कुंड झरना देखने आए थे। इस दाैरान सभी दाेस्त नहाने के लिए झरने में उतर गए। नहाने के दौरान ये अलग-अलग स्थानों पर गहरे पानी में फंस गए और डूब गए। घटना के तुरंत बाद दोस्तों ने स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचना दी। बृजपुर थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर एसडीईआरएफ टीम को सूचित किया। रविवार को शाम होने की वजह से रेस्क्यू शुरू नहीं किया जा सका। सोमवार सुबह से एसडीआरएफ ने रेस्क्यू शुरू किया और शाम तक अभिषेक का शव बरामद कर लिया।
एसडीईआरएफ टीम प्रभारी सत्यपाल जैन ने बताया कि राहत एवं बचाव दल ने झरने से बहने वाली नदी में लगभग 2 किलोमीटर के क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया। तेज बहाव के बीच मंगलवार सुबह करीब नाै बजे तक बाकी दोनों युवकों के शव भी बरामद कर लिए गए। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
महाराष्ट्र : बीड यौन शोषण मामले की जांच करेगी एसआईटी, देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में घोषणा की
01 जुलाई को अचानक बदल जाएगा इन राशियो का भाग्य
पहला टेस्ट : ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश के दम पर साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हासिल की सबसे बड़ी जीत
मध्य प्रदेश के नए भाजपा अध्यक्ष होंगे हेमंत खंडेलवाल, दाखिल किया नामांकन
(संशोधित) 'मेट्रो इन दिनों' का प्रमोशन, आदित्य रॉय कपूर संग सारा अली खान ने किया मुंबई मेट्रो में सफर