Next Story
Newszop

देवरिया में एक अन्तरराज्यीय गो तस्कर गिरफ्तार, 27 गोवंशों कराए मुक्त

Send Push

देवरिया, 16 अप्रैल . बरहज पुलिस ने बुधवार को अन्तरराज्यीय गो तस्कर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. ट्रक से 27 गोवंश को मुक्त कराया है. अभियुक्त के पास एक तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि थाना बरहज पुलिस वरछी-रगडगंज रेलवे क्रासिंग भड़सड़ा के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान 27 पशुओं से लदे ट्रक (यूपी 21 सीटी 4370) को पकड़ा गया है. पुलिस ने ट्रक में सवार तस्कर रामपुर निवासी अपसार को गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.

————–

/ ज्योति पाठक

Loving Newspoint? Download the app now