रांची, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से शनिवार को श्री श्याम मंदिर हरमू में 162वां श्री श्याम भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में श्याम भक्त उमड पडे। इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। मौके पर उन्होंने मंडल की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि भंडारा केवल भोजन नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और भक्ति का उत्सव है। इसके पूर्व श्याम बाबा के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया।
भजन आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्यामाजी पर सैकड़ों श्रद्धालु भावविभोर होकर झूमते रहे और ठाकुर जी से भोग स्वीकार करने की प्रार्थना की गई।
मंडल मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि मंदिर में लड्डू गोपाल, खाटू नरेश, शिव परिवार सहित देव विग्रहों को भोग अर्पित किया गया। खीर-चूरमा, नमक अजवाइन की पूरी, आलू-चना की सब्जी और केसरिया जलेबी से बना महाप्रसाद सैकडों भक्तों के बीच वितरित किया गया। भोग के बाद मंडल सदस्यों ने गौशाला जाकर गौमाता को भोजन कराया।
कार्यक्रम में मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, उपमंत्री अनिल नारनौली, मनोज अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, मयंक और राहुल अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई
क्या यही प्यार है... युवक युवती ने एक दूजे का हाथ पकड़ा और फिर उठा लिया चौंकाने वाला कदम
उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे
क्या हैं 'आंखों की गुस्ताखियां' के गाने जो दिल को छू लेते हैं? जानें फिल्म की राइटर मानसी बागला की राय!
क्या है खुशी भारद्वाज का अनुभव 'क्रिमिनल जस्टिस' में पंकज त्रिपाठी के साथ?