Next Story
Newszop

10 अप्रैल को समीरपुर में सांसद अनुराग ठाकुर, धूमल के जन्मदिवस पर होंगे कार्यक्रम

Send Push

हमीरपुर, 08 अप्रैल . पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर 10 अप्रैल को समीरपुर स्थित अपने निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. यह बैठक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगी. इस दौरान कार्यकर्ताओं से सीधी बातचीत कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना जाएगा.

वहीं, 10 अप्रैल को वरिष्ठ भाजपा नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल का जन्मदिवस भी है. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या समीरपुर पहुंचेगी, जहां कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. धूमल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 9 अप्रैल को गांधी चौक हमीरपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और रक्तदान शिविर आयोजित होंगे. कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा और इसमें कई सामाजिक संगठनों और कार्यकर्ताओं की भागीदारी होगी.

—————

/ विशाल राणा

Loving Newspoint? Download the app now