Next Story
Newszop

ईडी की चार्जशीट के खिलाफ कांग्रेस का शिमला में प्रदर्शन, सुक्खू का केंद्र सरकार पर निशाना

Send Push

शिमला, 16 अप्रैल . नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गांधी परिवार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के विरोध में बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने देशभर में ईडी कार्यालयों के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ नारेबाजी की. इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

प्रदर्शन स्थल पर संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में ईडी द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित और विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड कांग्रेस का अपना अखबार है और इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता या भ्रष्टाचार नहीं हुआ है. ईडी अब भाजपा की कठपुतली बन चुकी है, जिसे विपक्ष के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी जिस तरह से देश की ज्वलंत समस्याओं बेरोजगारी, महंगाई और लोकतंत्र के हनन के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं, वो केंद्र सरकार को रास नहीं आ रहा. राहुल गांधी आज देश की जनता की सच्ची आवाज बन चुके हैं और यही वजह है कि मोदी सरकार उन्हें चुप करवाना चाहती है.

सुक्खू ने सोनिया गांधी के त्याग और नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद को ठुकराकर पार्टी और देश सेवा को प्राथमिकता दी. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी का अपमान कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि गांधी परिवार ने देश की आजादी से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण में ऐतिहासिक योगदान दिया है और कांग्रेस उनके साथ पूरी मजबूती से खड़ी है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने ईडी की कार्रवाई को बदले की राजनीति करार देते हुए कहा कि भाजपा सत्ता के बल पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन हथकंडों से डरने वाली नहीं है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा, विपक्षी नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाना चाहती है, लेकिन अब देश भाजपा की हकीकत को समझ चुका है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने भी ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि 11-12 साल पुराने मामले को अब उठाकर गांधी परिवार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. इस चार्जशीट में कोई ठोस आधार नहीं है, यह सिर्फ कांग्रेस नेताओं की छवि खराब करने का प्रयास है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि भाजपा खुद राफेल डील और इलेक्टोरल बॉन्ड जैसे मामलों में घिरी हुई है और अब विपक्ष पर झूठे आरोप लगाकर खुद को बचाने की कोशिश कर रही है.

—————

/ उज्जवल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now