दक्षिण सालमारा (असम), 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के निर्देश पर असम सरकार के विभिन्न विभागों के मंत्री इन दिनों क्रमवार रूप से दक्षिण सालमारा मानकाचर जिले का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को राज्य की खेल, युवा कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण एवं विकास तथा राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की मंत्री नंदिता गार्लोसा हाटशिंगीमारी पहुंचीं।
मंत्री गार्लोसा ने हाटशिंगीमारी स्थित जिला आयुक्त कार्यालय के सभागार में जिला आयुक्त राहुल कुमार गुप्ता की उपस्थिति में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले की विकास योजनाओं, समस्याओं और विभागीय कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई।
इसी दौरान, जिला विकास मंच की ओर से अध्यक्ष इम्दादुल इस्लाम मंडल और सह-सचिव हसीनुर इस्लाम ने मंत्री को एक स्मार पत्र सौंपा। स्मार पत्र में फूलबाड़ी पुल से पाताकाटा होते हुए मानकाचर के अंतरराष्ट्रीय बाजार तक राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की मांग की गई है। साथ ही शिशुमार से जलेश्वर होते हुए लक्षीपुर तक बांध और संपर्क सड़क निर्माण की भी मांग की गई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
हरियाणा: घर खरीदारों से धोखाधड़ी के मामले में ईडी ने 681 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की
सच्चे नेता की पहचान सफेद शर्ट पहनना नहीं, समर्पण और ईमानदारी सबसे बड़ा गुण : के अन्नामलाई
पंजाब में कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी : अनिल सरीन
मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को भेजी एक करोड़ 27 लाख की सौगात, पक्का मकान का किया वादा
भगवंत मान सत्ता के नशे में चूर, पीएम मोदी पर दिया गया बयान शर्मनाक : तरुण चुघ