जयपुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की सदस्य डॉ. मंजू शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को भेजे इस्तीफे में उन्होंने लिखा कि उन्होंने हमेशा अपने कार्यकारी और निजी जीवन में पारदर्शिता और ईमानदारी को सर्वोपरि रखा है। उनके विरुद्ध न तो किसी थाने में कोई मामला दर्ज है और न ही किसी जांच एजेंसी में कोई कार्यवाही लंबित है। बावजूद इसके, हाल की भर्ती प्रक्रिया से जुड़े विवाद ने उनकी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा और आयोग की गरिमा को प्रभावित किया है। डॉ. शर्मा ने लिखा कि सार्वजनिक जीवन की पवित्रता और आयोग की निष्पक्षता को सर्वोच्च मानते हुए वे स्वेच्छा से इस्तीफा दे रही हैं।
उल्लेखनीय है कि डॉ. मंजू शर्मा को वर्ष 2020 में कांग्रेस सरकार ने आरपीएससी सदस्य नियुक्त किया था। उन्होंने 15 अक्टूबर 2020 को कार्यभार ग्रहण किया था और उनका कार्यकाल 14 अक्टूबर 2026 तक निर्धारित था। इससे पहले वे भरतपुर राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थीं।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने हाल ही में एसआई भर्ती-2021 की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए आदेश में उल्लेख किया था कि रामूराम राईका ने अपनी बेटी शोभा और बेटे देवेश को इंटरव्यू में पास करवाने के लिए अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय, कार्यवाहक अध्यक्ष जसवंत राठी, तीन सदस्य संगीता आर्य, मंजू शर्मा, बाबूलाल कटारा से मुलाकात की थी। बेटी शोभा राईका की फोटो दिखाकर पास करने की सिफारिश की थी। राईका की बेटी इंटरव्यू में वही कपड़े पहनकर गई, जो फोटो में दिखाए गए थे।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
मतदाता सूची में दो जगह नाम होने के आरोप पर Pawan Khera ने बोल दी है ये बात
मेलबर्न गोलीबारी और दुर्घटना में दो गंभीर रूप से घायल
Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा एक्शन मोड़ में, कहा- भ्रष्ट और लापरवाह कर्मचारियों को नहीं बख्शा जाएगा
मसूरी गोलीकांड के बलिदानियों को मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि, बोले- इंद्रमणि बड़ोनी के जन्मशताब्दी समारोह को भव्य तरीके से मनाएगी सरकार
मीरजापुर में अहरौरा बांध के चार गेट खुले, गड़ई नदी पर 11वें दिन भी बंद रहा आवागमन