चतरा, 14 अप्रैल . चतरा जिला मुख्यालय के जलछाजन परिसर स्थित द प्रेस क्लब भवन में सोमवार को क्लब के वार्षिक आम सभा की बैठक हुई. आमसभा में द प्रेस क्लब चतरा से जुड़े जिला मुख्यालय और विभिन्न प्रखंडों के पत्रकार शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष विपिन सिंह और संचालन सचिव जितेंद्र तिवारी ने की.
बैठक में क्लब के एक वर्ष के कार्यकाल की समीक्षा की गई. अध्यक्ष ने द प्रेस क्लब की ओर से एक वर्ष में क्लब के लिए किए कार्य और कार्यक्रम की विवरणी प्रस्तुत किया. इसके बाद क्लब के भावी कार्यक्रमों पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की. अध्यक्ष ने क्लब के एक वर्ष का आय और व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. बैठक में आम सभा में कमेटी के वार्षिक कार्ययोजनना और पत्रकारों के कल्याणार्थ चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी गई.
द प्रेस क्लब के आवश्यक संसाधन की सूची तैयार की गई. सदस्यों ने बॉय लाज अनुरूप कमेटी को कार्य करने की सुझाव दिया. आमसभा में वर्तमान कमेटी के कार्यकलाप की समीक्षा और चर्चा की गई और कमेटी की ओर से किए गए कार्यों की सराहना की गई. इसके बाद आम सभा में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से वर्तमान कमेटी के कार्यकाल को अगले एक वर्ष के लिए और बढ़ाने का निर्णय लिया.
बैठक में द प्रेस क्लब चतरा की ओर से वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा की गई और हर माह कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. साथ ही सदस्यता अभियान चलाकर पत्रकारों को क्लब से जोड़ने का निर्णय लिया गया.
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर धीरेन्द्र, नौशाद आलम, दीनबंधु, मो सरफराज, चंद्रेश शर्मा, प्रवीण रस्तोगी, नवीन पांडे, सूर्यकांत कमल, संयुक्त सचिव धर्मेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष परमानंद आर्य, कोषाध्यक्ष अलख सिंह, सदस्य शैलेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
—————
/ जितेन्द्र तिवारी
You may also like
PBKS vs KKR Dream11 Prediction, IPL 2025: पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, यहां देखिए Fantasy Team
'केसरी चैप्टर 2' प्रीमियर में सीएम रेखा गुप्ता शामिल, बोलीं- 'हमें देश के लिए जीना शुरू करना होगा'
इलैयाराजा ने अजीत स्टारर 'गुड बैड अग्ली' को भेजा नोटिस, बिना अनुमति गीतों के इस्तेमाल का आरोप
हार्ट अटैक का सबसे बड़ा कारण है, ये तेल ! तुरंत बंद कर दें …।
द लास्ट ऑफ अस सीजन 2 की शानदार वापसी, 5.3 मिलियन दर्शकों ने किया स्वागत