पलवल, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । रक्षाबंधन के दिन शनिवार को सुबह से शुरू हुई झमाझम बरसात ने जहां मौसम को सुहावना बना दिया, वहीं शहर की सड़कों पर जलभराव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। लगातार घंटों तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण पलवल की कई मुख्य सड़कें, गलियां और बाजार जलमग्न हो गए।
जगह-जगह पानी भरने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
नगर के पुराना जीटी रोड, बस अड्डा क्षेत्र, नई अनाज मंडी रोड, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, ओल्ड सब्जी मंडी, बिजली रोड और अन्य इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया। इससे न केवल पैदल यात्रियों को परेशानी हुई, बल्कि दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को भी खराब सड़कों और पानी के तेज बहाव में वाहन निकालना कठिन हो गया। कई स्थानों पर नाले और ड्रेन उफान पर आ गए, जिससे गंदा पानी सड़कों और घरों में घुस गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बारिश में जलभराव की समस्या सामने आती है, लेकिन नगर परिषद की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया जाता। सफाई व्यवस्था और जल निकासी तंत्र की खामियों के कारण थोड़ी सी भी तेज बारिश में शहर की सूरत बिगड़ जाती है। दुकानदारों ने बताया कि पानी भरने से ग्राहकों की आवाजाही कम हो गई, जिससे कारोबार पर भी असर पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। इससे जलभराव की स्थिति और बिगड़ सकती है। प्रशासन ने जलभराव प्रभावित इलाकों में निगरानी बढ़ाने और पंप लगाकर पानी निकालने के निर्देश दिए हैं, लेकिन फिलहाल हालात सामान्य होने में समय लग सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
यूरिक एसिड बढ़ते ही शरीर के इस अंग की सूरत हो जाती है खराब, सबसे पहले यहां होती है परेशानी
सूखी खुबानी का कमाल: आंखें चमकेंगी, मोटापा भागेगा
कांग्रेस ओडिशा में 35 से 40 सीटें जीत सकती थी : भक्त चरण दास
सेबी ने एफपीआई में भाग लेने वाले नागरिकों के लिए नियम आसान बनाने का प्रस्ताव रखा
रहस्य और डर से भरी है 'किष्किंधापुरी' की दुनिया, फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में होगी रिलीज