Next Story
Newszop

शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे पान विक्रेता की सड़क दुर्घटना में मौत

Send Push

मीरजापुर, 6 अप्रैल . चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत सक्तेशगढ़ चौकी के गोबरदहा रेलवे क्रॉसिंग के पास शनिवार रात सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान पप्पू उर्फ कमलेश रावत (55), पुत्र माता प्रसाद, निवासी कछवां के रूप में हुई है.

पप्पू रावत पान विक्रेता थे और अपने बेटे की शादी का कार्ड बांटने के लिए राजगढ़ गए हुए थे. रात करीब 10 बजे वापस लौटते समय जैसे ही वे गोबरदहा रेलवे क्रॉसिंग के पास पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचे, सामने से तेज़ रफ्तार में आ रही पिकअप ने उनकी बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

सूचना पाकर सक्तेशगढ़ चौकी प्रभारी विनोद सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

/ गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now