वाराणसी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी में लालपुर स्थित भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा स्थल में शुक्रवार को स्टांप व न्यायालय शुल्क पंजीयन विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि हाकी के जादूगर कहे गए विश्व प्रसिद्ध मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 14 वर्ष से नीचे उम्र के खिलाड़ियों की हाकी प्रतियोगिता का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया है। 28, 29 और 30 अगस्त को लगातार तीन दिन तक बच्चों के बीच अच्छी खेलकूद प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। 31 अगस्त को प्रतियोगिता का समापन होगा। पहले दिन शुभारंभ के अवसर पर एक मैच देखने का अवसर उन्हें भी मिला है। खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें बेहद प्रसन्नता हुई है। सभी खिलाड़ी उत्साह से भरे हुए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
तेल एवं गैस के सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं: हरदीप पुरी
भारी बारिश से यमुनोत्री हाईवे बंद, स्याना चट्टी में जलमग्न होटल, दहशत में लोग
बेंगलुरु पहुंचे शुभमन गिल, एशिया कप 2025 से पहले होगा फिटनेस टेस्ट
एनएचएआई ने मल्टी-लेन फ्री फ्लो टोलिंग सिस्टम के लिए किया समझौता, टोल पर बिना रुके चलेंगी गाड़ियां
वायु प्रदूषण में धातु और सल्फेट के मिश्रण से बिगड़ सकता है अस्थमा : शोध