फरीदाबाद, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने एक वाहन चोर को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार काे बताया कि सोनपाल निवासी गांव चमनपुरा जिला गुरुग्राम ने पुलिस चौकी अनखीर में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि दो दिन पूर्व वह अपनी मोटरसाईकिल पर परसोन मंदिर आया था। जहां मंदिर के बाहर से उसकी मोटरसाईकिल चोरी हो गई। जिस पर थाना सुरजकुण्ड में चोरी से संबंधित धारोंओं में मामला दर्ज किया गया। अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने करन (25) निवासी सुंदर कालोनी फरीदाबाद को चोरी की मोटरसाइकिल सहित लेजर वैली पार्क के पास से गिरफ्तार किया है। जिसने पुरानी चाबी लगाकर मोटरसाइकिल को स्टार्ट कर लिया। वह छह महीने पहले ही जेल से बाहर आया है। आरोपी पर पूर्व में भी स्नैचिंग व चोरी के मामलें दर्ज है। आरोपी को मंगलवार अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
श्रीलंका ने अपने एशिया कप के स्क्वाड में किया बड़ा बदलाव, 3 साल बाद टी20 टीम में लौटा यह बल्लेबाज़
Asia Cup 2025: वे 5 क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जो इस बार एशिया कप में टूट सकते हैं
झारखंड के सभी गांव और टोलों की अक्टूबर माह से होगी हैबिटेशन मैपिंग
स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए दो अक्टूबर को भाजपा के सभी सांसद खरीदेंगे खादी के उत्पाद
डीएवी हेहल में पेंटिंग प्रतियोगिता संसद कला महोत्सव का आयोजन