दो दिन पहले सब्जी विक्रेताओं ने की थी शिकायत
धमतरी, 13 अप्रैल . इतवारी बाजार में अव्यवस्था से हलकान सब्जी विक्रेताओं की शिकायतों पर अमल करते हुए रविवार काे यहां सफाई कराई गई. इससे सब्जी विक्रेताओं ने राहत की सांस ली है.
मवेशियों के गोबर, आवारा कुत्तों के झुंड, कूड़ा कचरा और बेसहारा मवेशियों से इतवारी बाजार के चिल्लर सब्जी व्यवसायी लंबे समय से हलकान है. शिकायत के बाद निगम प्रशासन जागा और यहां के बिजली, पानी समेत अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. पिछले दिनों महिला व्यवसायियों ने निगम में प्रवेश कर अपनी समस्याओं की शिकायतें की थी. व्यवस्था दुरुस्त होने के बाद व्यवसायियों को राहत मिलेगी. 11 अप्रैल को शहर के इतवारी बाजार के चिल्लर सब्जी विक्रेताओं ने महापौर रामू रोहरा से अपनी समस्याओं को लेकर मुलाकात की थी और बाजार में व्याप्त समस्याओं को उनके समक्ष रखा. विक्रेताओं ने कहा था कि बाजार में शौचालय में पानी की कमी है. प्रकाश व्यवस्था का बुराहाल है, जिससे ग्राहकों और दुकानदारों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सब्जी व्यवसायियों को यहां कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे कई अन्य समस्याएं है, जिसे निगम के अधिकारी व कर्मचारी बिना शिकायत किए सुधारने गंभीर नहीं थे.
महापौर रामू रोहरा ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. उनके निर्देश पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए शौचालय में 2000 लीटर की पानी की टंकी स्थापित की है, जिससे अब वहां पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी. इसके अलावा बाजार की लाइट व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया है, जिससे शाम के समय भी बाजार में पर्याप्त रोशनी बनी रहे और ग्राहक सुरक्षित महसूस करें. नगर निगम द्वारा सड़क पर पसरा लगाने वाले व्यापारियों को सलाह दी जा रही है ताकि आवागमन में कोई बाधा न आए और बाजार का संचालन सुव्यवस्थित रूप से हो सके. व्यवस्था दुरूस्त होने से अब ग्राहकों व व्यवसायियों को राहत मिलेगी. सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि सफाई-व्यवस्था लगातार इसी तरह से बनी रहे.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
ट्रंप आख़िरकार कनाडा से चाहते क्या हैं?
चीन के कारण अंबानी को बदलना पड़ेगा प्लान ! शीन-रिलायंस की डील पर पड़ सकता है टैरिफ का असर
गणतंत्र दिवस पर वायरल वीडियो: छात्रा का अजीब जवाब
IPL 2025: पंजाब किंग्स को लगा सबसे बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये स्टार क्रिकेटर
बिहार में महागठबंधन पूरी तरह एकजुट, आगामी चुनाव में मिलेगी जीत : मृत्युंजय तिवारी