दुर्गापुर, 16 अप्रैल . दुर्गापुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में मंगलवार सुबह मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में थर्माइट वेल्डिंग पर शोध के दौरान हुए विस्फोट ने हड़कंप मचा दिया. इस हादसे में वरिष्ठ प्रोफेसर इंद्रजीत बसाक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि छात्र आकाश माझी को भी चोटें आईं.
एनआईटी सूत्रों के अनुसार, प्रोफेसर इंद्रजीत बसाक, जो दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित रिकॉल पार्क के निवासी हैं, और आसनसोल निवासी छात्र आकाश माझी मंगलवार को शोध कार्य में लगे थे. तभी रासायनिक रिसाव के कारण विस्फोट हुआ, जिससे दोनों झुलस गए. दोनों को तत्काल दुर्गापुर के गांधी मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एनआईटी के जनसंपर्क अधिकारी श्रीकृष्ण राय ने बताया प्रोफेसर बसाक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें आईसीयू में स्थानांतरित किया गया है. वहीं, छात्र आकाश माझी की स्थिति स्थिर है और वह छात्रावास लौट चुके हैं.
एनआईटी प्रशासन ने घटना की गंभीरता को स्वीकार करते हुए जांच शुरू कर दी है.
—————
/ धनंजय पाण्डेय
You may also like
मध्य प्रदेश की सभी लाडली बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पित : मोहन यादव
क्षितिज नवीद कौल ने 10-अंडर 60 के कोर्स रिकॉर्ड के साथ कुतुब गोल्फ कोर्स में धूम मचा दी
इस्लामाबाद-ढाका : पाकिस्तान की विदेश सचिव 15 वर्षों में पहली द्विपक्षीय वार्ता के लिए पहुंचीं बांग्लादेश
पुरुष दूध के साथ इस एक चीज का करें सेवन. शारीरिक कमजोरी दूर होने के साथ मिलेंगे कई फायदे ☉
10.36 लाख का स्पा ट्रीटमेंट, लाख 26 लाख का गोल्फ सेट, 43 करोड़ का लग्जरी फ्लैट.. निवेशकों के पैसे ऐसे उड़ा रहे थे जेनसोल के सीईओ जग्गी