देहरादून, 4 मई . प्रदेश में रविवार को मौसम ने करवट ली. सुबह जहां धूप खिली रही, वहीं दोपहर बाद पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया. देहरादून समेत अन्य मैदानी जिलों में तेज हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत दी.
उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी सहित विभिन्न पर्वतीय जिलों में झमाझम बारिश हुई. इस बारिश के चलते चारधाम क्षेत्रों में तापमान गिरा, जिससे ठंडक बढ़ गई है. कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भी बारिश दर्ज की गई, जबकि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात हो रहा है.
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 5 और 6 मई को भी बारिश जारी रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ वर्षा और पर्वतीय क्षेत्राें में बारिश के साथ ही ठंडक बढ़ेगी.
—-
/ Vinod Pokhriyal
You may also like
साउथ के यह 9 सुपरस्टार्स चार्ज करते हैं सब से ज़्यादा पैसे.. करोड़ों की फैन फॉलोइंग और अरबों की फीस। 〥
पुस्तक समीक्षा : 'हम भारत के लोग' बात करती है लोकतांत्रिक अधिकारों सामाजिक न्याय की दिशा पर
ऋषभ पंत का एक और निराशाजनक प्रदर्शन, ऑनर नहीं छिपा पाए अपनी निराशा...
हमने अपनी 85 साल की ज़िंदगी में इतने बुरे हालात कभी नहीं देखे: अरशद मदनी
बिना हेलमेट के पुलिस को चकमा देने वाले युवक की जुगाड़ हुई वायरल