Next Story
Newszop

नारनौल में मलेरिया जागरूकता काे स्वास्थ विभाग की 152 टीमें जुटी

Send Push

नारनाैल, 4 जून (Udaipur Kiran) । जिले में स्वास्थ विभाग की 152 टीम घर-घर जाकर मलेरिया के प्रति लोगों को जागरूक कर रही हैं। साथ ही बुखार के मरीजों की जांच भी कर रही हैं। बुधवार को उप सिविल सर्जन डॉ मनीष यादव ने जिले के सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों की बैठक में बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जून माह को मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिले में मई माह तक 11 लाख 60 हजार दो सौ 45 घरों की जांच में पांच सौ 90 घरों में लारवा पाया गया है, जिनको विभाग ने नोटिस जारी किया है। वहीं अभी तक 53 हजार आठ सौ 46 बुखार के मरीजों की जांच की गई है जिसमें एक मलेरिया संक्रमित मरीज मिला है जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। यह कुछ दिन पहले ही महेंद्रगढ़ जिला में आया है। उन्होंने बताया कि मरीज को इलाज उपलब्ध करवा दिया गया है और वह अब स्वस्थ है।

उन्होंने कहा कि सभी नागरिक रविवार को ड्राई-डे के रूप में मनाते हुए सप्ताह में एक बार अपने घर के कूलर, टंकी और पानी के अन्य पात्र को जरूर साफ करें। बरसात के मौसम में अपने घरों के आसपास पानी ना रुकने दें व साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। सरकारी कार्यालयों व अन्य संस्थाओं में शुक्रवार को ड्राई-डे के रूप में मनाए।

उन्होंने बताया कि मलेरिया का ईलाज स्वास्थ विभाग की सभी सरकारी संस्थाओं में निशुल्क उपलब्ध है। कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है। इसलिए बुखार की जांच करवाए और ईलाज लें। उन्होंने बताया कि आगामी बरसात और मलेरिया के सीजन को देखते हुए विभाग पूरी तरह तैयार है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने जिला के पंचायती राज, नगरपालिका व नगरपरिषद के जनप्रतिनिधियों तथा विभागों से स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने और जागरूकता अभियान को सफल करने की अपील करते हुए कहा कि आमजन साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now