राजगढ़, 8 अप्रैल . सारंगपुर थाना क्षेत्र में कालीसिंध नदी के पुल पर खड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार बाइक घुस गई, हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की. पुलिस के अनुसार बीती रात कालीसिंध नदी के पुल पर खराबी के चलते ट्रक खड़ा हुआ था तभी अंधेरे में पीछे से तेज रफ्तार बाइक घुस गई.
हादसे में बाइक सवार राहुल(23)पुत्र बद्रीलाल पंवार निवासी पनवाड़ी जिला शाजापुर और राहुल (27)पुत्र ओमप्रकाश बरेठा निवासी मोहना जिला शाजापुर की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाए. बताया गया है कि बाइक सवार दोनों युवक पचोर से शाजापुर तरफ जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
रात को ब्रश न करने से बढ़ सकता है दिल की बीमारी का खतरा: नई स्टडी
ट्रेन में बेचे जाने वाले पावर बैंक: एक वायरल वीडियो ने खोली धोखाधड़ी की पोल
लखनऊ में ठंड के कारण स्कूलों में छुट्टी, समय में बदलाव
सोलापुर में पिता ने बेटे की हत्या की, गंदे कामों से था परेशान
हरियाणा में सड़क हादसे में एक परिवार के छह सदस्यों की मौत