एटा, 14 अप्रैल . जिले के जलेसर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर को दुकान पर बैठे एक युवक को गोली मार दी गई. इससे इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. कुछ लोगों ने इस घटना को बाबा साहेब की शोभा यात्रा से जोड़कर भ्रामक खबरें फैलाई हैं, जिससे माहौल बिगड़े. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को संभालते हुए इलाके में फोर्स तैनात कर दी है.
अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि जलेसर थाना क्षेत्र में रहने वाला अनिल रोजाना की तरह अपनी मेडिकल की दुकान पर बैठा था. उसके सामने रहने वाला दिनेश दुकान पर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा. अनिल ने इसका विरोध किया तो आरोपित दिनेश ने गोली मार दी, जो पेट में जा लगी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटनास्थल पर पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया.
एएसपी ने बताया कि कुछ लोगों ने इस घटना को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की शोभायात्रा से जोड़कर भ्रामक खबर फैलाई है. पुलिस इसका खंडन करती है तथा अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है.
—————-
/ दीपक वरुण
You may also like
गाड़ी के पानी में डूबने पर बचाव के उपाय
एक अरब से ज्यादा लोगों के कंप्यूटर पर दिखने वाली ये तस्वीर आखिर कहां से आई, यहां जानिए विस्तार से ⤙
फेसबुक पर चल रहा 'बेबी बर्थ एग्रीमेंट' का खेल, जानें नालंदा के शातिर ठगों की कहानी!
राजस्थान में चाकूबाजी की घटना: चार लोग गंभीर रूप से घायल
पेट में गैस से राहत पाने के लिए उपयोगी टिप्स