लातेहार, 5 अप्रैल .जिले के चंदवा प्रखंड अंतर्गत सासंग मध्य विद्यालय के 20 से अधिक बच्चे मधुमक्खियों के हमले से घायल हो गए. घायल बच्चों को इलाज के लिए चंदवा अस्पताल लाया गया है. जहां बच्चों का इलाज किया जा रहा है. घायल बच्चों में एक बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय के दूसरे तल्ले पर मधुमक्खियां छत्ता बना ली थी. शनिवार को विद्यालय में बच्चे पौधों को पानी दे रहे थे. इसी दौरान अचानक मधुमक्खियां आक्रामक हो गई और बच्चों पर हमला कर दिया. इस दौरान 20 से अधिक बच्चों को मधुमक्खियों ने काट लिया.
वहीं दो शिक्षकों को भी मधुमक्खियों ने काटा. इस घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. बच्चे किसी प्रकार स्कूल के कमरों में भाग कर अपनी जान बचाई.
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से तत्काल एंबुलेंस भेजा गया जिससे घायल बच्चों और शिक्षकों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर नीलिमा और डॉक्टर मनोज कुमार की ओर से घायलों का इलाज किया गया. चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है. शेष अन्य बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर है.
—————
/ राजीव कुमार
You may also like
दुष्ट पति में पाएं जाते हैं ये लक्षण, कहीं आपका भी पति तो नहीं करता है आपके साथ ये सब ⁃⁃
बच्चे का अनोखा जन्मदिन: पुलिस ने मनाया थाने में
अमेरिका में लुटेरे ने ईमानदारी से किया मालिक का नुकसान भरना
इस महिला को पसंद है दाढ़ी मुछ रखना, रेजर और हेयर रिमूवर को छूती भी नहीं, बताई दिलचस्प वजह ⁃⁃
किडनी फेल होने से महिला की जान बचाने वाला पालतू कुत्ता