कानपुर, 15 अप्रैल . पीएम नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को कानपुर में दौरा प्रस्तावित है. पीएम मोदी चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) में विशाल जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. इसको लेकर मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भाजपा के तमाम जनप्रतिनिधियों ने जायजा लिया.
पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा के दौरान शहर और प्रदेश के करीब 250 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. जिसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी बैठक भी कर चुके हैं.
पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर सीएसए मैदान में बने हैलीपैड पर उतरेगा. जिसे लेकर ग्राउंड को तैयार किया जा रहा है. कैंपस में ही पार्किंग की व्यवस्था भी बनाई जा रही है. इस दौरान पीएम नवनिर्मित नेयवेली पावर प्लांट घाटमपुर और पनकी का लोकार्पण करेंगे. साथ ही कानपुर मेट्रो के पांच भूमिगत स्टेशनों पर दौड़ने वाली मेट्रो को हरी झंडी भी दिखाएंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को पीएम आगमन से पहले व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शहर पहुंच सकते हैं. तैयारियों को लेकर वर्तमान की स्थितियों का जायजा ले सकते हैं. उसके साथ ही संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी कर सकते हैं.
मंगलवार को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरिश चन्दर, मण्डलायुक्त के बिजेंद्र पांडियन, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, नगर आयुक्त सुधीर कुमार समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
वहीं भाजपा की ओर से सांसद देवेंद्र सिंह भोले, सांसद रमेश अवस्थी, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, विधायक नीलिमा कटियार, जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित समेत तमाम लोग मौजूद रहे.
/ रोहित कश्यप
You may also like
Ashok Gehlot ने इस मामले में केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कर डाली है आज ऐसा करने की अपील
Best Inverter Batteries for Summer 2025 with 60-Month Warranty and Fast Charging
क्या आप जानते है कि आपकी नाभि का आकार खोल देगा आपके सारे राज, जानिये कैसे
आज लाड़ली बहनों के खातों में मुख्यमंत्री अंतरित करेंगे 1552 करोड़ से अधिक की राशि
मोर पंख का महत्व: सुख और समृद्धि के लिए सही दिशा