नई दिल्ली, 6 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी स्थापना दिवस की बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि यह अवसर देश के प्रति समर्पित भाव से काम करने और विकसित भारत के सपने को साकार करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराने का है.
उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा कि देश की जनता अब भाजपा के सुशासन को देख रही है और यह लगातार देश भर में हो रहे चुनाव में मिल रही जीत से स्पष्ट हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार समाज के संपूर्ण विकास के प्रति समर्पित होकर कार्य करती रहेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी की ‘रीड की हड्डी’ बताते हुए कहा कि वह 24 घंटे लगातार गरीबों, पिछड़ा और वंचितों के लिए काम कर रही है. उनकी ऊर्जा और उत्साह वाकई में प्रेरणादायक है.
उल्लेखनीय है कि भाजपा का गठन 6 अप्रैल, 1980 को नई दिल्ली के कोटला मैदान में आयोजित एक कार्यकर्ता अधिवेशन में किया गया, जिसके प्रथम अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी निर्वाचित हुए.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी इन अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पिछले एक दशक में भाजपा सरकार अंत्योदय के संकल्प को साकार करने के साथ ‘विकसित भारत निर्माण’ हेतु कटिबद्ध है.
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
दो दिवसीय दौरे पर आज भारत आएंगे दुबई के क्राउन प्रिंस, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
08 अप्रैल से 15 अप्रैल तक इन राशियों की सेहत को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत
श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI Tri-Series के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, Shafali Verma को फिर नहीं मिली जगह
Lemon Tree Hotels Rises on Darjeeling Expansion; New Property to Open by FY26
अगर बुढ़ापे तक जवान रहना चाहते हैं, तो रात में रोज इस चीज का सेवन करें ⁃⁃