Next Story
Newszop

सागरः झोलाछाप डॉक्टर पर बड़ी कार्रवाई, देवरी में टीम ने छापा मारकर तीन क्लिीनिक किए सील

Send Push

सागर, 16 अप्रैल . कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश के बाद बुधवार को जिले की देवरी में तीन झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक सील किए गए हैं. कार्रवाई के दौरान दवा भी जब्त की गई है. दरअसल, विगत दिवस कलेक्टर संदीप जी आर ने जिले में चल रहे फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे. निर्देशों के अनुपालन में जिले के देवरी कलां में तीन स्थानों पर छापा मारकर झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिकों को सील किया गया है.

एसडीएम भव्या त्रिपाठी ने बताया कि कलेक्टर के द्वारा निर्देशित किया है कि जिले में कोई भी फर्जी एवं झोलाछाप डॉक्टर प्रैक्टिस करता नहीं पाया जाएगा इसी परिप्रेक्ष्य में देवरी में कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि आज देवरी में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने बस स्टैंड पर स्थित फर्जी बंगाली डॉक्टर समीर विश्वास की क्लीनिक को सील किया. देवरीकलां में नायब तहसीलदार चंद्रभान दीवान, मेडिकल ऑफिसर डॉ. पराग और डॉ. अवधेश लोधी, पुलिस बल के साथ बस स्टैंड स्थित डॉक्टर समीर विश्वास की क्लीनिक पहुंचे, जहां डॉक्टर समीर विश्वास नदारद मिले, वहीं उनका कंपाउंडर अधिकारियों को देखकर भाग गया. इस दौरान अधिकारियों ने पंचनामा कार्रवाई की और वहां मौजूद एलोपैथिक दवाइयां जब्त कीं.

टीम में शामिल डॉ. अवधेश लोधी ने बताया कि बंगाली डॉक्टर की क्लीनिक पर एलोपैथिक दवाइयां, एंटीबायोटिक एवं सर्जरी में उपयोग की जाने वाली एनेस्थीसिया की इंजेक्शन मिली हैं, जो केवल विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा ही उपयोग की जा सकती हैं. क्लीनिक में डॉक्टर समीर विश्वास के कोई भी वैधानिक दस्तावेज नहीं मिले हैं. वहां पर इलेक्ट्रो होम्योपैथी के प्रमाणपत्र लगे हुए थे, जबकि डॉक्टर द्वारा एलोपैथिक दवाओं से मरीजों का इलाज किया जा रहा था.

इसके बाद टीम ने ग्राम पंचायत झुंनकू के संजय नगर में झोलाछाप डॉक्टर सी. पटेल, दामोदर पटेल, के गुरुदत्त क्लीनिक पर छापा मारकर यहां से भी एलोपैथिक दवाइयां जप्त कीं और पंचनामा कार्रवाई कर क्लीनिक को सील कर दिया गया. इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी विजय कुमार डेहरिया द्वारा बीना तहसील अंतर्गत छोटी बजरिया में स्थित दो अवैध रूप से संचालित मेडिकल क्लिनिक को सील किया गया, खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा उनके रजिस्ट्रेशन चेक किए गए डिग्री चेक की गई संबंधित व्यक्ति के पास कोई भी दस्तावेज नहीं पाए गए, क्लिनिक पर स्थित एलोपैथिक दवाईयां सूची बनाकर जप्त की गई.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now