जयपुर, 27 मई . राजस्थान में इस बार नौतपा का असर खास नजर नहीं आ रहा है. प्रदेश के कई हिस्सों में बीते दो दिनों से बारिश और आंधी के चलते तापमान में छह से सात डिग्री की गिरावट आई है. जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा और उदयपुर सहित कई जिलों में मौसम बदल रहा है.
सोमवार को जयपुर में दिन में तेज धूप रही, लेकिन शाम होते-होते ठंडी हवा चलने लगीं. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से गुरुवार तक राज्य के कई जिलों में तेज मेघगर्जन और आंधी के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
हालांकि, आने वाले 48 घंटे में अधिकतम तापमान में दाे से तीन डिग्री की बढ़ोतरी भी हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान के कुछ सीमावर्ती इलाकों में तापमान 44 से 46 डिग्री तक पहुंच सकता है और वहां अगले तीन दिन तक हीटवेव चलने की संभावना है. बाकी हिस्सों में तापमान 45 डिग्री से नीचे रहने की उम्मीद है.
लू का असर कुछ कम हुआ है, लेकिन अब उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है. जयपुर मौसम केंद्र ने मंगलवार को 16 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना जताई है, जबकि चार जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है.
सोमवार को बीकानेर में गर्मी की वजह से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 45.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया. वहीं, चूरू, सीकर और जयपुर जैसे शहरों में हवा में नमी का स्तर 60 से 80 फीसदी तक पहुंच गया. उदयपुर, सिरोही और बांसवाड़ा के कुछ इलाकों में देर शाम हल्की बूंदाबांदी भी हुई.
—————
/ रोहित
You may also like
कृषि समागम का उद्देश्य किसानों को खेती की नई तकनीक की जानकारी देना: मंत्री पटेल
मंत्री काश्यप बने मप्र बास्केटबॉल एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक
मध्य प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिये प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
देवासः मुख्यमंत्री डॉ. यादव हाटपिपल्या में भव्य तिरंगा यात्रा में हुए शामिल
मप्रः मुख्यमंत्री शुक्रवार को प्रदेशव्यापी महिला बाइक रैली 'अहिल्या वाहिनी' में होंगे शामिल