प्रयागराज, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सराय ममरेज थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो दिन से लापता नाबालिग युवती का शव तालाब में मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि सराय ममरेज थाना क्षेत्र के खखैचा गांव निवासी नाबालिग किरन (16) दाे दिन पूर्व से लापता थी। परिजनाें ने पूछताछ में बताया कि किरन 2 सितम्बर की रात मोबाइल पर काॅल आने के बाद घर निकली गई थी। उसके बाद से नहींलाैटी। वह मोबाइल भी घर में छोड़ गई थी। उसके वापस न लाैटने पर परिजन ने खोजबीन की लेकिन उसका काेई सुराग नहीं मिला। आज लापता किरन का शव गांव स्थित तालाब में मिला। इस सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। परिजनाें ने उसके चेहरे पर चोट के निशान देख हत्या की आशंका जताई है। वहीं जांच में प्रथम दृष्टया नाबालिग युवती की मौत पानी में डूबने से प्रतीत हाे रही है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
Nikita Dutta Sexy Video : हॉट एक्ट्रेस निकिता दत्ता ने पल्लू गिराकर दिखाया देसी भाभी अवतार, सेक्सी वीडियो देख फैंस फिदा
Param Sundari: बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में 37.50 करोड़ की कमाई
दिल्ली : ओडिशा सीएम मोहन चरण माझी ने पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से की मुलाकात
MP में मूसलाधार बारिश, गुना के कुंभराज में 8 इंच वर्षा तो शहरों में बाढ़ जैसे हालात, जानें आपके शहर का हाल
वृश्चिक राशि: 5 सितंबर को परिवार में कलह या मिलेगी खुशी? जानें पूरा सच!