Top News
Next Story
Newszop

दो अक्टूबर को निकलेगी रामबारत, 11 को काली मेला

Send Push

– 27 सितंबर से गणेश पूजा के साथ होगा रामलीला महोत्सव का शुभारंभ

– 18 दिन तक चलने वाली महोत्सव में निकाली जाती है कई शोभायात्राएं

हाथरस, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) . रामलीला समिति के तत्वावधान में इस बार रामलीला महोत्सव का आगाज गणेश पूजन के साथ 27 सितंबर को किया जाएगा. रामलीला महोत्सव के दौरान अग्रवाल, बघेल तथा ब्राह्मण समाज द्वारा शोभा यात्राओं का भी आयोजन किया जाएगा. वही रामलीला समिति के द्वारा विशाल काली का मेला भी आयोजित किया जाएगा.

रामलीला समिति के अध्यक्ष राहुल जैसवाल ने Wednesday को जानकारी देते हुए बताया है कि 27 सितंबर को जवाहर बाजार स्थित रामलीला मंच पर गणेश पूजन के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा. 28 सितंबर को नारद मोह लीला. 29 सितंबर को रावण तपस्या, राम जी का जन्म. 30 सितंबर को मुनि आगमन, ताड़का वध, मारीच वध, सुवायु वध, अहिल्या उद्धार. एक अक्टूबर को कस्बा कोठी द्वार के रामलीला मंच पर धनुष यज्ञ एवं लक्ष्मण परशुराम संवाद. दो अक्टूबर को किसान भवन विनोबा नगर से भगवान राम की बारात का आयोजन एवं जनकपुरी महोत्सव. 3 अक्टूबर को कैकई कोप, राम बनवास निषाद मिलन. 4 अक्टूबर को केवट संवाद, चित्रकूट निवास, श्रवण कुमार प्रसंग, दशरथ मरण लीला. 5 अक्टूबर को भरत मिलाप, सती अनसूइया, सुतीक्ष्ण, ऋषि मुनि मिलन. 6 अक्टूबर को पंचवटी निवास,सूपर्णखा नासिका छेदन, सीता हरण लीला. 7 अक्टूबर को शबरी चरित्र, सुग्रीव मित्रता एवं बाली वध लीला. 8 अक्टूबर को सीता की खोज, लंका दहन लीला. 9 अक्टूबर को विभीषण शरणागत, सेतु बांध रामेश्वरम स्थापना, अंगद रावण संवाद लीला. 10 अक्टूबर को लक्ष्मण शक्ति. 11 अक्टूबर को कुंभकरण,मेघनाथ तथा अहिरावण वध लीला. 12 अक्टूबर को हाथरस मार्ग पर रावण वध मेला के साथ, शाम को द्रोपदी चीर हरण नाटक का मंचन होगा. 13 अक्टूबर को जवाहर बाजार में भरत मिलाप लीला के साथ राजा हरिश्चंद्र नाटक का मंचन होगा. 14 अक्टूबर को जवाहर बाजार में राम का राज्याभिषेक होने के साथ आतिशबाजी का प्रदर्शन करते हुए मिष्ठान का वितरण होगा. इसी दौरान अग्रवाल सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन शोभायात्रा, पाल बघेल समाज द्वारा मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर शोभा यात्रा, ब्राह्मण समाज द्वारा महर्षि परशुराम शोभा यात्रा का आयोजन भी किया जाएगा. नवमी के दिन विशाल काली का मेला निकल जाएगा, जो पूरी रात्रि नगर के विभिन्न इलाकों से होता हुआ सुबह काली मंदिर पर ही समापन होगा.

—————

(Udaipur Kiran) / MADAN MOHAN

Loving Newspoint? Download the app now