गोपेश्वर, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज तथा अलकनंदा भूमि संरक्षण की की ओर से शनिवार को चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के जखमाला गांव तथा जौरासी के ग्रामीणों तथा छात्रों के साथ मिलकर वन पंचायत की भूमि पर फलदार पौधों का रोपण किया गया।
वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने बताया कि जखमाला वन पंचायत भूमि पर देवदार, आम, अमरुद समेत अन्य प्रकार के फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि मानव के लिए स्वस्थ जीवन जीने के लिए पर्यावरण का स्वच्छ और साफ होना जरूरी है। पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनके संरक्षण करने की अपील की।
इस मौके पर अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग के रेंज अधिकारी बीएल शाह, डा. बृजेंद्र कठैत, प्रधानाध्यापिका सरला किमोठी, गिरीश किमोठी, वन आरक्षी अमित भंडारी, उमेद सिंह नेगी, आशीष उनियाल, आशीष, वन सरपंच सुभाष कुमार, पृथ्वी सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
You may also like
Bihar: बिहटा में बंदरों के आतंक से पूरा गांव घर में बंद होने को मजबूर! कई परिवारों ने बाल- बच्चों के साथ खाली किया मकान, जानें
जहां छक्के-चौके उड़ाने थे वहां मेडन ओवर खेले, रविंद्र जडेजा की समझ पर ही खड़े होने लगे सवाल
मध्य प्रदेश : कटनी जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार
'आपसे प्यार करती हूं और बहुत याद करती हूं', मां को याद कर भावुक हुईं दिव्या खोसला
अमरोहा: प्लॉट बेचने पर विवाद, शिक्षामित्र पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, पति पर एफआईआर