Next Story
Newszop

हरियाणा सचिवालय की लिफ्ट में फंसे खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम

Send Push

चंडीगढ़, 28 मई . हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम बुधवार की शाम हरियाणा सिविल सचिवालय की वीआईपी लिफ्ट में फंसने से हड़कंप मच गया. खेल मंत्री आठ अन्य लोगों के साथ करीब पांच मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बताया गया कि खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम वीआइपी लिफ्ट से हरियाणा सचिवालय की सातवीं मंजिल पर स्थित कार्यालय जा रहे थे. इसी दौरान अचानक बिजली गुल हो गई और लिफ्ट बीच में ही फंस गई. बताया गया कि थोड़ी देर में बिजली तो आ भी गई, लेकिन लिफ्ट नहीं चली. मंत्री का लिफ्ट में फंसने का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें लिफ्ट में मौजूद एक व्यक्ति ने चुटकी लेकर कहते हुए दिखा कि यह लिफ्ट आधा घंटा तक फंसी रहेगी. इस पर दूसरे व्यक्ति ने कहा कि क्यों मजाक कर रहे हो. यहां हालात खराब हो रही है. जब खेल राज्यमंत्री समेत सभी लोग हंसने लगे तो पहले व्यक्ति ने कहा कि मुझे यहां का एक्सपीरियंस है भाई. फिर खेल राज्यमंत्री ने लिफ्ट संचालक से बात की तो उसने कहा कि थोड़ी देर में चल जाएगी. इसे एक बार बंद कर चालू करना होगा.

यह पहला मौका नहीं है, जब हरियाणा का कोई मंत्री इस तरह लिफ्ट में फंसा हो. करीब छह महीने पहले पंचकूला में भाजपा कार्यालय पंचकमल में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा लिफ्ट में फंस गए थे. उनके साथ नलवा के विधायक रणधीर पनिहार समेत चार लोग थे. तब हालत इतनी खराब थी कि लिफ्ट के अंदर ही मंत्री और अन्य लोगों को पानी और अन्य जरूरी चीजें पहुंचाई गई थीं. करीब 25 मिनट तक वे लिफ्ट में फंसे रहे थे. बाद में सभी को लिफ्ट और गेट में बने गैप में से खींचकर बाहर निकाला गया था.

—————

शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now