फरीदाबाद, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिजली विभाग के जेई की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जेई ने वार्ड नंबर 26 से भाजपा पार्षद के नाम से बिना वेरिफाई किए 80 हजार रुपए का चालान काट दिया। चालान की कॉपी किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिसके बाद पार्षद पल्ला स्थित पावर हाउस पहुंचे। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम फरीदाबाद में पल्ला पावर हाउस के जेई हिमांशु ने विजिलेंस टीम के साथ सूचना पर इस्माइलपुर स्थित विष्णु एन्क्लेव में छापेमारी की थी। इस दौरान जेई हिमांशु ने एक मकान में बिजली चोरी पकड़ी। जिस मकान में बिजली चोरी पकड़ी गई उसका निर्माण कार्य चल रहा था। जेई के मुताबिक, बिजली चोरी से चल रही थी। टीम ने वहां से मौके से कुछ सामान भी जब्त कर लिया। जेई हिमांशु ने बताया कि उन्होंने वह पर काम कर रहे मजदूरों से जानकारी ली, तो मजदूरों ने बताया कि यह मकान लाल कुमार मिश्रा का है। जिसके बाद बिजली विभाग ने बिजली चोरी करने पर 80 हजार रूपए का चालान काटकर लाल कुमार मिश्रा को भेज दिया। सोमवार को पार्षद लाल कुमार मिश्रा के नाम से काटे गए चालान की कापी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद वार्ड नंबर 26 के पार्षद लाल कुमार मिश्रा पल्ला के पावर हाउस पहुंचे और जेई हिमांशु से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली। जिसके बाद जेई ने दोबारा से साइट विजिट किया जिसमें पता चला कि जिस मकान का चालान किया गया था वह लाल कुमार मिश्रा का नहीं है। उस मकान का मालिक दिलिप कुमार मिश्रा है। जेई हिमांशु शर्मा ने कहा कि मकान पर काम करे मजदूरों को जब मालिक का नाम पूछा गया तो उन्होंने लाल कुमार मिश्रा का नाम बताया। जिस कारण यह भूल-चूक हुई है। जब उन्होंने दोबारा से साइट विजिट किया तो उनको सही नाम का पता चला है। जल्द ही इस गलती को दूर कर दिया जाएगा और लाल कुमार मिश्रा का नाम हटा दिया जाएगा। वार्ड नंबर 26 के पार्षद लाल कुमार मिश्रा ने बताया कि उनका नाम राजनीतिक साजिश के चलते चालान में लिखवाया गया है। उन्होंने इसका आरोप पूर्व पार्षद के पति पर लगाया है। लाल कुमार मिश्रा ने कहा कि वह उनके किसी जानने वाले का मकान था। वह खुद परिवार के साथ दीपावली एन्क्लेव में रहते हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों ने उनको आश्वासन दिया है कि मामले का जल्द निपटाना कर दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
पंजाब में पिछली सरकारों ने बेअदबी की घटनाओं पर एक्शन नहीं लिया : अमन अरोड़ा
शुभांशु शुक्ला की सफल वापसी पर पिता ने भगवान को कहा शुक्रिया, रक्षा मंत्री से की बात
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का 97वां स्थापना दिवस कार्यक्रम, शिवराज सिंह चौहान करेंगे उद्घाटन
भाजपा नेताओं को नहीं दिख रहे झारखंड में विकास के कार्य : सोनाल
राजगढ़ः खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की दो जगह कार्रवाई, दुकान से 33 बोरियों में रखा चावल जब्त,गोदाम सील