ग्वालियर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिये कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा जिले की महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से मिट्टी एवं गाय के गोबर से निर्मित श्रीगणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है। जिले की स्व-सहायता समूह द्वारा तैयार की गईं गणेश प्रतिमाओं का विक्रय एवं निर्माण की आमजनों के समक्ष प्रक्रिया का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
कलेक्टर रुचिका चौहान के मार्गदर्शन में जिले के स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा मिट्टी व गाय के गोबर से श्रीगणेश प्रतिमाओं का निर्माण जिले भर में स्व-सहायता समूह की महिलाएं कर रही हैं। समूहों की महिलाओं द्वारा आज रविवार को ग्वालियर में फूलबाग स्थित डीडी मॉल में दोपहर 12 बजे से प्रदर्शन एवं विक्रय किया जाएगा। डीडी मॉल के संचालक द्वारा स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नि:शुल्क स्टॉल की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
जिले की स्व-सहायता समूहों की महिलाएं सोमवार को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर में भी मिट्टी एवं गाय के गोबर से निर्मित गणेश प्रतिमाओं का विक्रय करेंगीं। इसके साथ ही मौके पर ही गणेश प्रतिमाओं के निर्माण की प्रक्रिया का भी प्रदर्शन करेंगीं। समूह की महिलाओं द्वारा लगभग 1500 से अधिक गणेश प्रतिमाओं का निर्माण कर लिया गया है। निर्माण की प्रक्रिया निरंतर जारी है।
कलेक्टर ने जिले के निवासियों से अपील की है कि पर्यावरण संरक्षण के लिये गणेश उत्सव के अवसर पर मिट्टी के एवं गाय के गोबर से निर्मित गणेश प्रतिमाओं को ही अपने घरों और प्रतिष्ठानों में रखकर पूजन-अर्चन करें।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
वाजपेयी की भाजपा होती तो पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलती : आदित्य ठाकरे
स्वामी रामभद्राचार्य के बयान पर संत समाज ने जताई नाराजगी, कहा- 'मर्यादित व्यवहार की अपेक्षा'
सूर्या हांसदा के पुलिस एनकाउंटर की कहानी झूठी, सीबीआई जांच हो : बाबूलाल मरांडी
रोज की ये आदतें बिगाड़ रही आपकी सेहत समय से पहले बनातीˈ हैं बूढ़ा
प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकाें ने प्रशिक्षित वेतमान देने की नियुक्ति तिथि से की मांग