कानपुर,07 नवम्बर . उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा वर्ष 2024 हेतु विशेष ऑफलाइन काउंसलिंग सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ में आयोजित होगी. काउंसलिंग के लिए 8 नवंबर तक छात्र—छात्राएं अपना पंजीकरण करा सकते हैं और 9 नवंबर से अपना लेटर डाउनलोड कर सकेंगे. यह जानकारी गुरुवार को सीएसए के कुल सचिव डॉक्टर पी के उपाध्याय ने दी.
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुल सचिव श्री उपाध्याय ने बताया कि सभी छात्र छात्राएं विशेष काउंसलिंग हेतु पंजीकरण 8 नवंबर की शाम 5:00 बजे तक कर सकते हैं. तथा 9 नवंबर को काउंसलिंग लेटर डाउनलोड कर सकेंगे.
उन्होंने बताया कि विशेष काउंसलिंग हेतु स्नातक की विशेष काउंसलिंग के लिए 10 से 13 नवंबर 2024 तक रैंक के अनुसार छात्र रिपोर्ट कर सकते हैं. तथा परास्नातक के छात्रों को 14 से 15 नवंबर को रैंक के अनुसार रिपोर्ट करना है. जबकि पी एचडी के छात्र छात्राएं 16 नवंबर को रिपोर्ट कर सकेंगे.
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर खलील खान ने बताया कि छात्र छात्राएं यूपी कैटेट की निर्धारित वेबसाइट upcatet.org से अद्यतन जानकारी प्राप्त करते रहें.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
कांग्रेस नेता सतेज पाटिल का छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशजों पर अपमानजनक बयान, महाराष्ट्र में भारी आलोचना
भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं सूर्यकुमार यादव
अभिनेता विक्रांत मेस्सी को मिली जान से मारने की धमकी
बंजार में 351 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार
'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया-3' की कमाई में आई गिरावट