-कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार ने ध्वजारोहण कर गुरुकमल कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ मनाया भाजपा का 46वां स्थापना दिवस
गुरुग्राम, 6 अप्रैल . भाजपा का 46वां स्थापना दिवस रविवार को पार्टी कार्यालय गुरुकमल में मनाया गया. कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यालय में ध्वजारोहण कर विकसित भारत, विकसित हरियाणा बनाने का संकल्प लिया. पंवार ने सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं को भाजपा के स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र सर्वोपरि का संकल्प लेकर भारत को विकसित एवं विश्व गुरू बनाने के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं. इस मौके पर श्री पंवार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी को भारतीय राजनीति में उनके योगदान को भी याद किया. इससे पहले कार्यालय पहुंचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी और कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार का जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने मोदी जिंदाबाद, नायब सैनी जिंदाबाद और मोहन लाल बड़ौली जिंदाबाद के नारे लगाए. पंवार ने कहा कि भारतीय जनसंघ ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में कश्मीर एवं राष्ट्रीय अखंडता के मुद्दे पर आंदोलन छेड़ा तथा कश्मीर को किसी भी प्रकार का विशेषाधिकार देने का विरोध किया. नेहरू के अधिनायकवादी रवैये के फलस्वरूप डॉ. श्यामा प्रसाद मुकर्जी को कश्मीर की जेल में डाल दिया गया, जहां उनकी रहस्यपूर्ण स्थिति में मृत्यु हो गई.
1967 में पहली बार भारतीय जनसंघ एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नेतृत्व में भारतीय राजनीति पर लम्बे समय से बरकरार कांग्रेस का एकाधिकार टूटा, जिससे कई राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की पराजय हुई.
कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि 6 अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थापना हुई. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पहले अध्यक्ष बनें. 1984 के लोकसभा चुनाव पार्टी को केवल दो सीटों पर जीत हासिल हुई थी. 1989 में पार्टी ने 85, 1991 में 120 सीटों पर जीत दर्ज की. भाजपा की जीत का सिलसिल आगे बढ़ता गया और 1996 में 161, 1999 में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला और बीजेपी को 183 सीटें हासिल हुईं. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में सरकार पांच साल तक चली थी. फिर 2014 के लोकसभा चुनाव में जनता ने ऐतिहासिक बहुमत दिया और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी.
कृष्णलाल पंवार ने कहा कि अटल बिहारी के नेतृत्व में विकास के अनेक नये प्रतिमान स्थापित किये. पोखरण परमाणु विस्फोट, अग्नि मिसाइल का सफ़ल प्रक्षेपण, कारगिल विजय जैसी सफलताओं से भारत का कद अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर ऊंचा हुआ.
You may also like
दो दिवसीय दौरे पर आज भारत आएंगे दुबई के क्राउन प्रिंस, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
08 अप्रैल से 15 अप्रैल तक इन राशियों की सेहत को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत
श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI Tri-Series के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, Shafali Verma को फिर नहीं मिली जगह
Lemon Tree Hotels Rises on Darjeeling Expansion; New Property to Open by FY26
अगर बुढ़ापे तक जवान रहना चाहते हैं, तो रात में रोज इस चीज का सेवन करें ⁃⁃