Next Story
Newszop

यमुनानगर के जिला उपायुक्त ने मंडियों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

Send Push

यमुनानगर, 5 अप्रैल . अनाज मंडियों में गेहूं की आवक के समय मंडियों की व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने शनिवार को छछरौली, बिलासपुर और जगाधरी अनाज मंडी का दौरा किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान जिला उपमंडल अधिकारी सोनू राम सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहें.

शनिवार को इस दौरान जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अनाज मंडी जगाधरी में किसानों की फसल की आवक को लेकर हो रहे इंतजामात का जायजा लिया,वहीं आढ़ती व किसानों से उन्हें आ रही परेशानियों के बारे में भी पूछा ताकि समय रहते सारे इंतजाम को पूरा किया जा सकें. उन्होंने कहा कि जगाधरी की अनाज मंडी में किसानों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है व एक बूथ भी तैयार किया गया है, ताकि किसानों की परेशानियों को समय पर हल किया जा सकें.

गौरतलब है कि एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है लेकिन बदलते मौसम के चलते अभी किसानों की पूरी फसल मंडियों में नहीं पहुंची है. अभी तक जगाधरी की अनाज मंडी से केवल 20 गेट पास ही जारी हुए है. लेकिन जल्द ही अनाज मंडियों में गेहूं की आवक बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि मंडी में किसानों के लिए इंतजाम में किसी प्रकार की कोई कोताही न हो इसी को लेकर आज जिले की अनाज मंडियों का दौरा किया गया है और अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए गए है.

/ अवतार सिंह चुग

Loving Newspoint? Download the app now