Top News
Next Story
Newszop

एबीवीपी के तीसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बने राजशरण शाही, वीरेन्द्र सिंह सोलंकी बने राष्ट्रीय महामंत्री

Send Push

लखनऊ, 7 नवंबर . राजधानी लखनऊ स्थित डा.भीमराव आम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रोफेसर राजशरण शाही तीसरी बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. वहीं राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में इंदौर के डा. वीरेन्द्र सिंह सोलंकी निर्वाचित हुए हैं.

एबीवीपी के मुंबई स्थित केंद्रीय कार्यालय में गुरुवार को बैठक के बाद इसकी घोषणा की गयी.

उल्लेखनीय है कि एबीवीपी का 70वां राष्ट्रीय अधिवेशन 22 से 24 नवंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित है. अधिवेशन स्थल का भूमिपूजन 08 नवंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त प्रचारक रमेश करेंगे. राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले अध्यक्ष व महामंत्री के निर्वाचन की परम्परा है. प्रो शाही लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं. प्रो. शाही विद्यार्थी जीवन से ही एबीवीपी से जुड़े हैं. वे गोरखपुर महानगर अध्यक्ष से लेकर गोरखपुर के प्रान्तीय अध्यक्ष रह चुके हैं. उनके पुन: निर्वाचन पर एबीवीपी के क्षेत्र संगठन मंत्री घनश्याम शाही, गोरखपुर के प्रान्त संगठन मंत्री बाबा हरदेव, काशी के प्रान्त संगठन मंत्री अभिलाष, अवध के प्रान्त संगठन मंत्री अंशुल व ब्रज के संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव ने शुभकामनाएं दी हैं.

—————

/ बृजनंदन

Loving Newspoint? Download the app now