Next Story
Newszop

शादी में शामिल होने आए रिश्तेदारों के साथ हुई मारपीट में एक युवक की मौत

Send Push

image

जौनपुर,24 मई . तेजीबाजार थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में शुक्रवार रात आई बारात में मारपीट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर आवश्यक कार्यवाही करने में लगी हुई है.

शुक्रवार रात पिपरी गांव निवासी मूलचंद्र विश्वकर्मा की लड़की की शादी थी, जिसमें सभी नात – रिश्तेदार मौजूद थे, वहीं मूलचंद्र का साढू हैदरपुर निवासी राम उजागर विश्वकर्मा भी अपने परिवार के साथ आए हुए थे. किसी बात को लेकर आपस में कहा सुनी हो गई, मामला इतना बढ़ गया कि जमकर मारपीट शुरू हो गई, जिसमें मूलचन्द्र के भतीजे रणजीत पुत्र रामअजोर विश्वकर्मा की मौके पर ही मृत्यु हो गई. सूचना मिलते ही डायल 112 और थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर विवाह संपन्न करवाया. शनिवार सुबह राम उजागर विश्वकर्मा पुत्र लुरखुर विश्वकर्मा निवासी हैदरपुर ने कपूरचंद्र, लकी, अशोक और राजन के खिलाफ थाने पर लिखित तहरीर दी. तहरीर के आधार पर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने पुलिस टीम के साथ सभी आरोपियों को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी परमानन्द कुशवाहा ने बताया कि घटना 23-24 मई की रात की है. पिपरी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. इस दौरान रणजीत (राम अजोर के पुत्र, निवासी हैदरपुर) को गंभीर चोटें आईं. इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई.

पुलिस ने मामले में कपूर चंद्र और उनके पुत्र लकी (निवासी ग्राम पिपरी), अशोक (मोतीलाल के पुत्र, निवासी ग्राम तियरा) और राजेंद्र विश्वकर्मा (बहादुर के पुत्र, निवासी सिरकिना) को आरोपी बनाया. मुखबिर की सूचना पर सुबह कंधी सई नदी पुल के पास से चारों को गिरफ्तार कर लिया गया.आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है.

/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Loving Newspoint? Download the app now