—प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय पर पत्रक देने से पुलिस बल ने रोका
वाराणसी,26 अप्रैल . शिवपुर खुशहाल नगर में स्थित एक विद्यालय परिसर में छात्र हेमंत सिंह की हुई हत्या मामले को लेकर अपना दल कमेरावादी में भी उबाल है. शनिवार को पार्टी की वरिष्ठ नेत्री व सिराथू विधायक पल्लवी पटेल की अगुवाई में कार्यकर्ता जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जवाहर नगर विस्तार गुरूधाम स्थित संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय पत्रक देने जा रहे थे तो पुलिस बल ने कार्यालय से पहले ही उन्हें रोक लिया. इससे नाराज विधायक पल्लवी पटेल और कार्यकर्ताओं की पुलिस अफसरों से नोकझोक हुई. नाराज विधायक कुछ देर के लिए सड़क पर ही बैठ गईं. यह देख कार्यकर्ता उग्र नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे. मौके पर मौजूद अफसरों ने विधायक को काफी समझाया तब जाकर वे शांत हुई. एडीएम सिटी आलोक वर्मा,डीसीपी काशी जोन ने विधायक पल्लवी से बात की. इस दौरान विधायक ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि हत्यारोपी और उसके पिता को भाजपा का पूरा संरक्षण मिल रहा है. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर मामले में लीपापोती करने का भी आरोप लगाया. विधायक ने प्रदेश सरकार के जीरो टॉलरेंस की नीति पर भी सवाल उठाया. पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट होने की बात कहकर उन्होंने छात्र हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग की. पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि पत्रक में हेमंत हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता विद्यालय प्रबंधक समेत सभी सूत्रधारों की गिरफ्तारी,विद्यालय की मान्यता रद करने,पीड़ित के परिजनों को एक करोड़ रूपये मुआवजा देने और आरोपितों को भाजपा से निकालने की मांग भी की गई है.
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
भारत छोड़कर भाग गया बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का आरोपी.. बोला- एशिया से बहुत दूर हूं ⤙
शरद पवार का सहारा बने PM मोदी.. कुर्सी पर बिठाया और गिलास में निकाला पानी ⤙
बॉलीवुड की ताजा खबरें: मार्टिन स्कॉर्सेज़ का होमबाउंड में शामिल होना और अन्य अपडेट
आसिफ, आदिल और अब विस्फोट में उड़ा आतंकी फारुख का घर, कश्मीर में पहलगाम हमले का हिसाब-वीडियो
इस विधि से करें देवी मां की पूजा-अर्चना और जानें व्रत के नियम, देवी मां होंगी प्रसन्न