कोलकाता, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की पुलिस ने गुजरात के पांच लोगों को अवैध रूप से बंधक बनाए जाने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। पीड़ितों को नदिया ज़िले के कल्याणी इलाके के एक घर से छुड़ाया गया।
शुक्रवार को पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पीड़ितों में योगेश कुमार डाभी, उनकी पत्नी काजलबेन, उनका बेटा, दो बेटियां और योगेश का चचेरा भाई शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि ये सभी कनाडा जाने के उद्देश्य से कोलकाता आए थे और एक ट्रैवल एजेंसी से संपर्क में थे, जिसने उन्हें पासपोर्ट और अन्य यात्रा दस्तावेज़ तैयार कराने का भरोसा दिया था।
शुरुआत में इन लोगों को एयरपोर्ट के पास एक होटल में ठहराया गया, फिर 26 जून को उन्हें लेक टेरेस रोड स्थित एक आवास पर स्थानांतरित कर दिया गया। तीन जुलाई को उन्होंने होटल छोड़ा और शिकायतकर्ता विशाल पटेल को पीछे छोड़ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। इसके बाद उनका कोई संपर्क नहीं हुआ। विशाल ने रवींद्र सरोवर थाने में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि तीन जुलाई को योगेश ने व्हाट्सऐप कॉल के जरिए बताया था कि उन्होंने बोर्डिंग पास हासिल कर लिया है, लेकिन गंतव्य का कोई ज़िक्र नहीं किया।
पुलिस जांच के बाद पांचों को कल्याणी के एक घर से बरामद किया गया, जो आरोपित समीर दास का था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पीड़ितों से नकली पासपोर्ट और दस्तावेज़ तैयार कराने के नाम पर 15 लाख की मांग की गई थी और जब उन्होंने पैसा देने से इनकार किया तो उन्हें बंधक बना लिया गया।
पुलिस ने समीर दास और जोगेश्वर कमत को अपहरण और फिरौती की धाराओं में गिरफ़्तार किया है। इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 127, 137 और 61 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में और भी लोग शामिल हैं और इस बात के प्रमाण मिले हैं कि पीड़ितों से बंधक बनाए जाने के दौरान फिरौती की राशि वसूली गई थी। पुलिस आगे की जांच कर रही है और अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
नहीं रहा शाकाहारी मगरमच्छ, 70 सालों से कर रहा था मंदिर की रखवाली, अंतिम यात्रा में इंसानों की भीड़ देखकर हर कोई हैरान '
Fight Between Shopkeepers And Devotees In Khatu Shyam : खाटू श्याम में दुकानदारों और श्रद्धालुओं के बीच मामूली सी बात पर विवाद, मारपीट, वीडियो वायरल
जीजा-साली से अकेले में हुई एक भूल, फिर कर बैठे ऐसा कांड, पहुंच गए जेल दीदी बोली- मुझे तो कभी पता ही नहीं लगता अगर… '
Jurassic World: Rebirth ने चीन में 50 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया
महिलाओं के ये अंग देखकर जाने कैसा है उनका चरित्र। एक झटके में क्लियर हो जाएंगे सारे डाउट '