राजगढ़, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के तलेन नगर में भादौ मास के सोमवार को श्रीमहाकाल मित्र मंडल के द्वारा बाबा महाकाल की भव्य शाही सवारी निकाली गई, जिसमें बाबा महाकाल ने पालकी में सवार होकर नगर का भ्रमण किया। शाही सवारी में मां काली, हनुमानजी, भगवान भोलनाथ सहित अन्य झांकिया निकाली गई, वहीं विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा बनाई गई लव जिहाद, आपरेशन सिंदूर की झांकी आर्कषण का केन्द्र रही।
पालकी में सवार नगर भ्रमण पर निकले भगवान मनकामनेश्वर महादेव की नगरवासियों ने जगह-जगह पूजा-अर्चना की साथ ही सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक संगठनों ने कई जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शाही सवारी में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा लव जिहाद, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत देश द्वारा चलाए गए आपरेशन सिंदूर की झांकी आर्कषण का केन्द्र रही। शोभायात्रा में मां काली, हनुमान जी और भगवान भोलेनाथ की झांकियों ने भक्तजनों को आनंदित कर दिया। शोभायात्रा में अखाड़ों के उस्तादों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए साथ ही सवारी में शामिल युवा डीजे व ढ़ोल-धमाकों की धुन पर जमकर झूमे। शाही सवारी नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए मनकामनेश्वर महादेव मंदिर पहुंची, जहां महाआरती के बाद प्रसादी का वितरण हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
पाकिस्तान: कट्टरपंथियों ने दो अहमदिया उपासना स्थलों को किया आग के हवाले
'गांधी कन्नडी' का नया गाना 'थिमुरुकारी' हुआ रिलीज, रोमांटिक सॉन्ग ने जीता दर्शकों का दिल
आयुर्वेद का ज्ञान बाल चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा को नया आयाम प्रदान कर सकता है : प्रतापराव जाधव
बाबा वेंगा भविष्यवाणीः इस साल तक आ जायेगा इस्लामी राजˈ फिर शुरु होगा विनाश
पूजा पाल को बाहर कर अखिलेश यादव ने दिया 2027 में सेफ पॉलिटिक्स का संदेश, जानिए राजनीति विश्लेषक क्या कह रहे