अररिया, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार -नेपाल की सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 56 वीं वाहिनी की बाह्य सीमा चौकी एच समवाय डुबाटोला के जवानों को द्वारा पिकअप पर लदे तस्करी के चाइनीज सेब को बरामद किया।
एसएसबी जवानों ने डुबाटोला भारतीय सीमा में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-173 के नजदीक लगभग तीन किलोमीटर भारत साइड में कार्रवाई की। रविवार को एसएसबी 56 वीं वाहिनी के कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम ने यह जानकारी दी। मामले में तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। तस्करी का जब्त सामना 116 कार्टून चाइनीज सेब उठ पीकअप के साथ गिरफ्तार एक तस्कर को फारबिसगंज कस्टम कार्यालय के सुपुर्द कर दिया गया है ।
पिकअप पर लदे चाइनीज सेब को नेपाल से भारत के तरफ लाया जा रहा था। जिसे सशस्त्र सीमा बल की विशेष नाका टीम द्वारा जब्त किया गया।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
जयंती विशेष : ठाठ बनारसिया, जिसने वाद विवाद संवाद और नामवर को बनाया अमर
सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार, विपक्ष से रचनात्मक सहयोग की अपील : एसपी सिंह बघेल
मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराना बड़ी उपलब्धि : ज्वाला सिंह
बीसीसीआई के कप्तान के दिन गिनने का समय, सूर्यकुमार यादव की हो सकती है विदाई
भारत ने ड्रॉ के लिए कड़ी मेहनत की : बेन स्टोक्स