नई दिल्ली, 19 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर 22-23 अप्रैल को सऊदी अरब की यात्रा पर जाएंगे.
विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि 2016 और 2019 में पिछली यात्राओं के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी की सऊदी अरब की तीसरी यात्रा होगी. यह यात्रा सितंबर 2023 में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने और भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की पहली बैठक की सह-अध्यक्षता करने के लिए प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, क्राउन प्रिंस और सऊदी अरब के प्रधानमंत्री की नई दिल्ली की राजकीय यात्रा के बाद हो रही है.
बयान में कहा गया है कि भारत और सऊदी अरब के बीच सामाजिक-सांस्कृतिक और व्यापारिक संपर्कों का लंबा इतिहास है और इनके बीच घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं. रणनीतिक साझेदार के रूप में दोनों देश राजनीतिक, रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति और लोगों के बीच संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत द्विपक्षीय संबंध साझा करते हैं. पिछले दशक में सऊदी अरब के साथ भारत के संबंध मजबूत और स्थायी साझेदारी में विकसित हुए हैं, जो कई रणनीतिक क्षेत्रों में विस्तारित हुए हैं, जिसमें निवेश प्रतिबद्धताओं में वृद्धि, रक्षा सहयोग का विस्तार और विभिन्न क्षेत्रों में गहन उच्चस्तरीय आदान-प्रदान शामिल हैं.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह यात्रा सऊदी अरब के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों को दिए जाने वाले महत्व को दर्शाती है. यह हमारी बहुआयामी साझेदारी को और अधिक गहरा और मजबूत बनाने के साथ-साथ आपसी हितों के विभिन्न क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगी.
———–
/ सुशील कुमार
You may also like
Over 7,000 Rural Women Join Sakhi Utsav 2025, Pledge Empowerment
पिता ने की क्रूरता की हद पार, बेटी के साथ किया ऐसा सुलूक, पुलिस भी रह गई हैरान ⑅
3 महीने के बच्चे के शरीर पर हो गए थे अजीब दाने, डॉक्टर हुए नाकाम, तो माता पिता ने कर दिया ⑅
विहिप बिश्वनाथ जिला समिति ने पश्चिम बंगाल हिंसा के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
Rajasthan Weather Update: Heatwave Continues in Several Cities, North Winds Bring Temporary Relief