सोनीपत, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत के देव नगर में रविवार आधी रात एक घर में शॉर्ट सर्किट
से आग लग गई, जिससे एक कमरे का सारा सामान जलकर राख हो गया। परिवार के सभी सदस्य समय रहते
बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पीड़ित परिवार ने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि नलों, दीवारों और बाथरूम के पानी तक में करंट आने की कई बार शिकायत
की गई, लेकिन निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की। यहां तक कि आग लगने से कुछ घंटे पहले भी
घर में करंट आया था, जिसकी सूचना दी गई थी।
सुमित ने बताया कि गली के ऊपर से गुजरने वाले तीन बिजली के
तार जर्जर हैं और लगातार स्पार्किंग होती रहती है। निगम ने घर की लेंटर में लगे हुक
से केबल और अर्थिंग तार गुजार रखा है, जो सीधा खतरा बन गया है।आग रसोई तक पहुंची, लेकिन गैस सिलेंडर समय रहते बाहर निकाल
लिया गया। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। मोहल्ले में
अफरा-तफरी का माहौल रहा। अब उन्हें बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर हर वक्त
डर बना रहता है और वे बिजली निगम से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
Aadhar Update 2025: अब आधार में नाम, पता, मोबाइल नंबर बदलें घर बैठे! जानिए नया नियम
कलादान मल्टी-मॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट परियोजना 2027 तक पूरी तरह से चालू हो जाएगी: सोनोवाल
50 प्रतिशत मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर सीटू ने किया प्रदर्शन
ननिहाल से वापस लौटेंगे भगवान जगन्नाथ, जगह-जगह होगा स्वागत
जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्बहाली में देरी पर भड़का मिशन स्टेटहुड, मोदी-उमर समेत 90 विधायकों की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल