कामरुप (असम), 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । पलाशबारी के भोलागांव के समीप हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। मृत व्यक्ति की पहचान पाराकुची निवासी डिम्बेश्वर तालुकदार (55) के रूप में हुई है। पुलिस ने रविवार काे बताया कि किसी अनजान वाहन की चपेट में आने से डिम्बेश्वर की मौत हो गयी।
खेत से घर लौटने के दौरान भोलागांव में किसी अनजान वाहन ने डिम्बेश्वर तालुकदार को जोरदार ठोकर मार दिया। हादसा खुले मैदानी इलाके में होने के चलते किसी ने भी हादसे को होते नहीं देखा। सड़क के किनारे खून से लथपथ अवस्था में डिम्बेश्वर को लोगों ने देख विजयनगर लाइव सेव अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पलाशबारी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। ———————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
पीएम मोदी ने प्राचीन पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए मणि मारन की प्रशंसा की, तमिल पंडित ने कहा- 'संतोषजनक अनुभव'
बीएमसी चुनाव तक साफ हो जाएगा राज और उद्धव ठाकरे साथ आएंगे या नहीं : मनीषा कायंदे
जींद : फर्जी दस्तावेजों के साथ परीक्षार्थी व सहायक काबू
प्याज के कट्टों में छुपाया था नशे का जहर, 1.19 करोड़ का डोडा-पोस्त जब्त
हरियाणा सीईटी परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, रोहतक-सोनीपत में मंगलसूत्र विवाद; अधिकारी बने मददगार