पूर्वी सिंहभूम, 6 मई . पूर्वी सिंहभूम( जमशेदपुर) जिला स्थित पोटका थाना क्षेत्र अंतर्गत हाता के समीप स्थित सुमोना एचपी फिलिंग स्टेशन पर मंगलवार सुबह तीन हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया. पल्सर बाइक पर सवार अपराधियों ने पहले 300 रुपए का पेट्रोल भरवाया और फिर पिस्तौल की नोक पर पेट्रोल पंप से 25 हजार रुपये लूट लिए. लूट के वक्त ड्यूटी पर तैनात दो महिला कर्मचारी दुलारी सरदार और रेखा रानी सरदार मौके पर मौजूद थीं, जिन्हें अपराधियों ने धमकाकर कैश काउंटर से रुपये ले लिए.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों ने 500 का नोट देकर पेट्रोल भरवाया और बचे हुए 200 रुपये लेने के बहाने रुक गए. तभी एक अपराधी ने पिस्तौल निकालकर महिला कर्मचारियों को डराया और कैश काउंटर से नकदी निकाल ली. लूट के बाद तीनों बदमाश हवा में पिस्तौल लहराते हुए हाता की दिशा में भाग निकले. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें अपराधियों के चेहरे साफ देखे जा सकते हैं.
घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई, लेकिन एक घंटे तक मौके पर कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा. इस बीच अपराधी फरार हो गए. लोगों ने आरोप लगाया कि जिस पीसीआर वैन को नियमित रूप से हाता क्षेत्र में तैनात रहना चाहिए, वह घटना के समय मौजूद नहीं थी. इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस की लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
पोटका थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हो गया है और उसकी सहायता से अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
—————
/ गोविंद पाठक
You may also like
सेलिना जेटली ने 'उम्रवाद' को दी खुली चुनौती, कहा- 'मैं अपना रास्ता खुद बनाऊंगी'
कोई ऐसा पैदा नहीं हुआ जो नीतीश कुमार को हाईजैक कर सके: तरुण चुघ
योगी सरकार की बड़ी पहल, सस्ती दरों पर बिजली खरीदेगा उत्तर प्रदेश
विज़्हिंजम: डीप वॉटर पोर्ट भारत के लिए इतना ख़ास क्यों और क्या है चुनौती?
काशी दर्शन को आए महाराष्ट्र के श्रद्धालु की गंगा में डूबने से मौत