हरिद्वार, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी का सामान बरामद किया है। पकड़े गए दोनों आरोपित पूर्व में कई बार जेल जा चुके हैं तथा दोनों पर आठ मुकदमें दर्ज हैं।
पुलिस विभाग के मुताबिक, चार जुलाई को कनखल थाना क्षेत्र के हनुमन्तपुरम दक्ष मंदिर रोड कनखल निवासी दीपक शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर प्रेम नगर आश्रम के पास स्थित जिम पावर हाउस की छत पर लगी एसी यूनिट में लगे तांबे का पाइप चोरी कर ले जाने के संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सुराग जुटाते हुए मुखबिरी तन्त्र को सक्रिय किया, जिसके बाद पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान पहले भी जेल जा चुके मोहसिन उर्फ हाथी निवासी गाडोवाली पथरी व तसब्बर निवासी गायत्री विहार सराय ज्वालापुर को चोरी के समान के साथ शिव मूर्ति के पास निकट सिंचाई विभाग कालोनी के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपित एक बिना नंबर की बाईक से कहीं जा रहे थे।
सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपितों ने 28 जून को राजा गार्डन मांगेराम की पुलिया के पास कनखल से बाईक चोरी करने और प्रेम नगर आश्रम के पास बिल्डिंग की छत से तांबे के पाइप चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूली। मोहसिन उर्फ हाथी पर 5 व तसव्वर पर 3 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
गाड़ी में नीली बत्ती और बोनट पर बैठकर कटा केक, वीडियो देख कोर्ट ने लिया एक्शन, बढ़ गई डीएसपी की पत्नी की मुश्किलें
बिहार में वोटर लिस्ट पर अब NDA के सहयोगी दलों ने उठाए सवाल, कहा- चुनाव आयोग ने जल्दबाजी की, समय देना चाहिए
बागेश्वर धाम में शख्स की रहस्यमयी मौत! बर्थडे पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का चौंकाने वाला ऐलान
रांची पुलिस ने मुहर्रम को लेकर निकाला फ्लैग मार्च, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
मुहर्रम जुलूस की तैयारी पूरी, छह जुलाई को निकलेगा जुलूस